PTV BHARAT 15 NOV 2024 मुंबई। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के दौरान पता चला है कि बिश्नोई गिरोह एक बड़े वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने सिद्दीकी के शूटर शिवकुमार गौतम से पूछताछ के दौरान पाया है कि गिरोह ने आफताब पूनावाला को मारने की तैयारी में थी, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद है। देश को झकझोर देने वाले मामले में आफताब पूनावाला पर श्रद्धा वाकर की हत्या का आरोप है। मुंबई क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, शिवकुमार ने बताया कि बिश्नोई गिरोह का इरादा कोर्ट में पेशी के दौरान आफताब की हत्या करने का था। हालांकि, उसकी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण योजना को अंजाम नहीं दिया जा सका।मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने कहा कि हमने इस साजिश के बारे में जानकारी दिल्ली पुलिस के साथ साझा की है। जांच से यह भी पता चला कि आफताब पूनावाला की हत्या की साजिश मुख्य साजिशकर्ता शुभम लोनकर ने रची थी, जो सिद्दीकी हत्याकांड में फरार है। लोनकर महाराष्ट्र में लॉरेंस गिरोह के लिए सुपारी किलर का काम करता है। वह लॉरेंस के भाई अनमोल के संपर्क में रहता था।