मैं H-1B वीजा में विश्वास करता हूं’- डोनाल्ड ट्रंप

PTV BHARAT 29 DEC 2024  एजेंसी, वाशिंगटन। अमेरिका में H-1B वीजा को लेकर बहस जारी है। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने योग्य पेशेवरों के विरोध को लेकर चल रही खबरों को खारिज कर दिया है। ट्रंप ने इस पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह इस प्रोग्राम में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे हमेशा से वीजा पसंद रहा है, मैं हमेशा से वीजा के पक्ष में रहा हूं। इसलिए हमारे पास ये है।’डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मेरी प्रॉपर्टी पर कई H-1B वीजा वाले लोग हैं। मैं H-1B में विश्वास करता हूं। मैंने कई बार इसका इस्तेमाल किया है और यह एक बेहतरीन प्रोग्राम हैं।’ट्रंप ने अपनी बातचीत में एलन मस्क, विवेक रामास्वामी, श्रीराम कृष्णन और डेविड सैक्स की बातों का समर्थन किया। मस्क, जो खुद एच1-बी पर दक्षिण अफ्रीका से आए थे ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि विदेशों से विशिष्ट इंजीनियरिंग प्रतिभाओं को आकर्षित करना अमेरिका को जीतते रहने के लिए आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *