PTV BHARAT 29 DEC 2024 नई दिल्ली। Mann Ki Baat प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देशवासियों से मन की बात की। ये मन की बात कार्यक्रम का 117वां एपिसोड है। पीएम ने सबसे पहले लोगों को नए साल की शुभकामनाएं दी।पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल भारत का असर अब दिखने लगा है। डिजिटल नेविगेशन की मदद से आप महाकुंभ 2025 में विभिन्न घाटों, मंदिरों और साधुओं के अखाड़ों तक पहुंच सकेंगे। यही नेविगेशन सिस्टम आपको पार्किंग स्थलों तक पहुंचने में भी मदद करेगा। पीएम ने कहा कि पूरे मेला क्षेत्र को AI संचालित कैमरों से कवर किया जा रहा है। कुंभ के दौरान अगर कोई अपने परिजनों से बिछड़ जाता है तो ये कैमरे उसे ढूंढने में मदद करेंगे। श्रद्धालुओं को डिजिटल खोया-पाया केंद्र की सुविधा भी मिलेगी।