मैं भी शीशमहल बनवा सकता था-पीएम मोदी 

PTV BHARAT 03 JAN 2025    दिल्ली में इस साल फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिगुल फूंका। पीएम मोदी रोहिणी के जापानी पार्क में स्थित रैली विशाल जनसभा को संबोधित किया  प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर दिल्ली में 4500 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने नौरोजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, द्वारका में सीबीएसई मुख्यालय, सरोजनी नगर में 1738 क्वार्टर का उद्घाटन किया। दिल्ली विश्वविद्यालय पूर्वी परिसर, पश्चिमी परिसर, रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज का शिलान्यास किया देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया,लेकिन बीते दस वर्षों में चार करोड़ से अधिक गरीबों का घर का उनका सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था। लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले यही एक सपना था।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ अपना संबोधन शुरू किया। नया वर्ष भारत के विकास के लिए अनेक नई संभावना लेकर आ रहा है। दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनने की तरफ हमारी यात्रा और तेज होने वाली है। आज भारत दुनिया में राजनीतिक और आर्थिक स्थिरता का प्रतीक बना है।\वर्ष 2025 में भारत की यह भूमिका और सशक्त होगी। यह वर्ष विश्व में भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को और सशक्त करने का वर्ष होगा। यह वर्ष भारत को दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने का होगा, युवाओं को नए स्टार्टअप व एंटरप्रेन्योरशिप में तेजी से आगे बढ़ाने का, कृषि क्षेत्र में नए कृतिमानों का, वुमन लेट डेवलपेंट का वर्ष होगा।यह वर्ष इज ऑफ लिविंग और जीवन को बेहतर बनाने का वर्ष होगा। यह कार्यक्रम भी इसी का हिस्सा है। आज जिन परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास हुआ है उसमें गरीबों के घर और स्कूल-कॉलेज के प्रोजेक्ट हैं। उन माताओं और बहनों को विशेष बधाई देता हूं जिनकी एक तरह से नई जिंदगी शुरू हो रही है।झुग्गी की जगह पक्का घर, किराये के घर की जगह अपना घर। यह नई शुरुआत ही तो है। जिनको यह घर मिले हैं यह उनके स्वाभिमान का घर है। यह उनके आत्मसम्मान का घर है। यह नई आशा व नए सपनों का घर है। मैं आप सभी की खुशियों व उत्सव में हिस्सा बनने आया हूं।आज जब यहां आया हूं तो काफी पुरानी यादें ताजा होना स्वाभाविक है। आपातकाल के समय जब देश इंदिरा गांधी की तानाशाही रवैये के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा था। उस समय मेरे जैसे बहुत सारे साथी अंडरग्राउंड मूवमेंट का हिस्सा था। उस समय अशोक विहार मेरे रहने का स्थान हुआ करता था। इसलिए आज अशोक विहार में आते ही बहुत सारी पुरानी यादें ताजा होना बहुत स्वाभाविक है।इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेलरवाला बाग के स्वाभिमान अपार्टमेंट में पहुंचे। नवनिर्मित फ्लैट देखने के बाद वहां कुछ पात्र परिवारों से भी बात की। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल और एलजी वीके सक्सेना भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *