PTV BHARAT 06 JAN 2025 नई दिल्ली। देश में के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चीन में आतंक मचा रहे इस वायरस के तीन मामले आज भारत में मिले हैं। पहले सुबह में दो मामले कर्नाटक के बेंगलुरु से सामने आए थे और अब गुजरात में इसका संदिग्ध मिला है। ICMR ने चेताया इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बड़ा बयान जारी करते हुए चेतावनी दी कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) पहले से ही भारत सहित कई देशों में फैल चुका है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत इस वायरस से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।आईसीएमआर का यह बयान तब आया जब बेंगलुरु में एचएमपीवी के दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला एक 8 महीने के बच्चे का है, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं, दूसरा मामला 3 महीने की बच्ची का है, जिसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।स्वास्थ्य विभाग ने अन्य क्षेत्रों या देशों से संक्रमण की संभावना को खारिज करते हुए कहा कि संक्रमित बच्चों और उनके परिवारों का हाल ही में कहीं भी ट्रैवल नहीं किया है, इसलिए उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।