PTV BHARAT 26 MAR 2025 आगरा। राज्य सभा में राणा सांगा पर दिए बयान से आक्रोशित करणी सेना के सदस्य बुधवार दोपहर बुलडोजर से सपा के राज्यसभा सदस्य रामजीलाल के आवास पर पहुंच गए। पुलिस ने बुलडोजर को बाहर रोका तो युवा पीछे के गेट से निकलकर अंदर पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की। आवास के पास खड़ीं गाड़ियां के शीशे तोड़ दिए और कुर्सियां तोड़ दीं। इसके साथ ही उनके आवास में भी तोड़फोड़ की। पुलिस लाठी फटकार कर उन्हें खदेड़ने का प्रयास कर रही है। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।रामजीलाल सुमन ने राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर बयान दिया था। इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बुधवार को बड़ी संख्या में करणी सेना के पदाधिकारी और सदस्य एत्मादपुर के कुबेरपुर में पहुंचे। 12.15 बजे बुलडोजर पर सवार होकर करणी सेना के पदाधिकारी और सदस्य राज्यसभा सदस्य सुमन के घर की ओर निकल लिए। आगरा- दिल्ली हाईवे पर वे आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों की संख्या कम होने के कारण करणी सेना का काफिला नहीं रुका। इसके बाद पुलिस ने कई स्थानों पर बैरियर लगाकर रोकने का भी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।