अल्लाह ने मुझे किसी वजह से जिंदा रखा है- शेख हसीना

PTV BHARAT 08 APRIL 2025   नई दिल्ली। बांग्लादेश में उथल-पुथल बरकरार है। इस बीच बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस को चुनौती दी है। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने समर्थकों को एक संदेश दिया है, उन्होंने कहा,वह अपने देश वापस आएंगी। शेख हसीना ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद युनुस पर निशाना साधा है।अवामी लीग की अध्यक्ष, जो देशव्यापी आंदोलन के बाद सत्ता से बेदखल होने के बाद भारत भाग गई थीं, ने यह टिप्पणी उस समय की जब वह सोशल मीडिया पर अपनी पार्टी के नेताओं के परिवार के सदस्यों से बातचीत कर रही थीं।अल्लाह ने मुझे किसी कारण से जीवित रखा है और वह दिन आएगा जब अवामी लीग के सदस्यों को निशाना बनाने वालों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *