PTV BHARAT 09 MAY नई दिल्ली। पेंटागन के पूर्व अधिकारी और अमेरिकन एंटरप्राइज इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ फेलो माइकल रुबिन ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को समर्थन देकर संघर्ष शुरू किया और भारत इसका शिकार हुआ। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की सेना ने खुद को काफी सक्षम दिखाया है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने आतंकवाद को समर्थन देकर संघर्ष शुरू किया। भारतीय आतंकवाद के शिकार हैं। हालांकि मैं शुरू में इस बात के लिए आलोचनात्मक था कि प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब देने में इतना समय लिया, लेकिन यह स्पष्ट है कि भारतीय सेना सावधानीपूर्वक योजना बना रही थी और भारतीय सेना ने खुद को कहीं अधिक सक्षम दिखाया है।”