PTV BHARAT 09 MAY नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बलूचिस्तान की आजादी का एलान कर दिया गया है। बलोच की लेखक मीर यार बलोच ने यह एलान किया है और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट कर बलूचिस्तान की आजादी का एलान किया है।मीर यार बलोच ने आजादी का एलान करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से अपना शांति मिशन भेजने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने भारत से दिल्ली में बलूचिस्तान के लिए एम्बेसी की भी मांग की है।मीर यार बलोच ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “आतंकवादी पाकिस्तान के पतन के निकट होने के कारण जल्द ही संभावित घोषणा की जानी चाहिए। हमने अपनी आजादी का दावा किया है और हम भारत से अनुरोध करते हैं कि वह बलूचिस्तान के आधिकारिक कार्यालय और दिल्ली दूतावास की अनुमति दे।”