PTV BHARAT 12 MAY नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद सोमवार दोपहर तीनों सेनाओं के डीजी प्रेस ब्रीफिंग कर रहे हैं। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी जा रही है। बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान के 11 एयरबेस को भी भारी नुकसान पहुंचा है।एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों के लिए हस्तक्षेप करना चुना और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया।
- हमारी लड़ाई आतंकवादियों और उनके सहायक ढांचे से है, न कि पाकिस्तानी सेना से।
- हमारे हथियार समय पर खरे उतरे। हमारी स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली ‘आकाश’ अच्छा काम कर रही है।
- चीन की PL-15 मिसाइल को हमने मार गिराया। इसके टुकड़े हमारे पास उपबल्ध हैं। एक लंबी दूरी की मिसाइल को भी हमने मार गिराया।
- हमारी रक्षा प्रणालियां देश के लिए दीवार की तरह खड़ी रहीं, जिससे दुश्मन के लिए उन्हें भेदना असंभव हो गया।
- डीजीएमओ लेफ्टिनेंट राजीव घई ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आतंकवादी गतिविधियों का चरित्र बदल गया है। निर्दोष नागरिकों पर हमले हो रहे थे। पाकिस्तान के पाप का घड़ा भर चुका है।
- हमारे हवाई क्षेत्र हर तरह से चालू हैं। हमारी वायु रक्षा प्रणाली ने पाकिस्तानी ड्रोन और यूएवी से किए गए हमलों को नाकाम कर दिया। बाकी ड्रोन को हमारे कंधे से दागे जाने वाले हथियारों से मार गिराया गया।
- मैं हमारी बीएसएफ की भी प्रशंसा करना चाहूंगा। महानिदेशक से लेकर सीमा पर मौजूद आखिरी जवान तक सभी ने इस ऑपरेशन में सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया।